Saturday, July 6, 2024
HomeUncategorized7th Pay Commission: जानिए कब और कितना मिलेगा महंगाई भत्ता? DA Hike...

7th Pay Commission: जानिए कब और कितना मिलेगा महंगाई भत्ता? DA Hike पर आया लेटेस्ट अपडेट

- Advertisement -

7th Pay Commission: आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वो पल आ गया जिसका उन्हें इंतजार था. कर्मचारियों की सैलरी में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी होने वाली है. AICPI के आंकड़ों से यह तय तो हो गया है कि कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होने वाली है, लेकिन अब यह भी तय हो गया है कि इसका ऐलान कब होगा. दरअसल, एआईसीपीआई के अब तक के आंकड़े के अनुसार 5% से 6% डीए बढ़ोतरी होना तय है.

3 अगस्त को हो सकते हैं कई फैसले!

उम्मीद की जा रही है कि 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट की बैठक में सरकार इसका ऐलान कर सकती है. लेकिन, इस बैठक में इसके अलावा भी कर्मचारियों की सैलरी को लेकर अपडेट्स आ सकते हैं. इस बैठक में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है. इसके अलावा इसमें 1 8 महीने के डीए एरियर (18 months DA Arrear) पर भी फैसला आ सकता है.

18 महीने से अटका है एरियर

[shortcode-weather-atlas selected_widget_id=f03e2a1b]

गौरतलब है कि साल 2021 में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट बैठक में 7th pay commission के तहत महंगाई भत्ते को एक साथ 11 फीसदी बढ़ाया गया था, जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू किया गया है. जनवरी 2020, जून 2020, जनवरी 2021 के महंगाई भत्ते को कोरोना के चलते फ्रीज रखा गया था, जिस पर बाद में मुहर लगी. लेकिन  इस अवधी का यानी 18 महीने का डीए एरियर अब भी लटका है.

क‍ितनी बढ़ेगी सैलरी?

हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिजनेस के मुताबिक 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक है, जिसमें महंगाई भत्ता के बढ़ोतरी का ऐलान हो सकता है. अगर सरकार 6% डीए बढ़ाती है तब केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से 40% हो जाएगा. आइये देखते हैं देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम बेसिक सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी.

अधिकतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      22,760 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                19,346 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       3,414 X12= 40,968 रुपये

न्यूनतम बेसिक सैलरी पर कैलकुलेशन
1. कर्मचारी की बेसिक सैलरी                    18,000 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%)                      7,200 रुपये/माह
3. अब तक महंगाई भत्ता (34%)                6120 रुपये/माह
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा                       7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. सालाना सैलरी में इजाफा                       1080  X12= 12,960 रुपये

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments