Monday, July 1, 2024
HomeChhattisgarh6 नन्हे मुन्हे बच्चों ने मिलकर बनाया शिवभक्ति से प्रेरित वीडियो, ...

6 नन्हे मुन्हे बच्चों ने मिलकर बनाया शिवभक्ति से प्रेरित वीडियो, यूट्यूब पर मचाया धमाल, 6 दिनों में 22 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा वीडियो

- Advertisement -

गरियाबंद-: देवभोग ब्लॉक के लाटापारा सरपंच योगेंद्र यादव के पुत्र की शिवभक्ति की सराहना इन दिनों आमजनों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं। नन्हे आर्यविजय का शिवभक्ति वाला वीडियो यूट्यूब पर धमाल मचा रहा हैं। वीडियो को 6 दिनों में 22 लाख 75 हजार लोगों ने देखा हैं। वहीं 92 हजार लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया हैं। वहीं भगवान शिव की भक्ति वाले इस वीडियो को 6 नन्हे मुन्हे बच्चों ने मिलकर तैयार किया हैं, जिसकी प्रशंसा करते भी लोग नहीं थक रहे हैं। यहां बताना लाजमी होगा कि आर्यविजय और उनकी टीम ने अब तक 173 कॉमेडी वीडियो तैयार कर यूट्यूब में डाला हैं। वहीं उनकी टीम में आर्यविजय की छोटी बहन हंसिका यादव के साथ ही लोकेंद्र यादव,चिंटू यादव,सीधेश्वर यादव और डोलेश यादव भी शामिल हैं।

मामले की जानकारी देते हुए आर्यविजय यादव के पिता योगेंद्र यादव ने बताया कि 30 मार्च को उनके बेटे ने एक वीडियो बनाया था। उस वीडियो में आर्यविजय सहित 5 अन्य बच्चों ने वीडियो के माध्यम से दिखाया हैं कि दो बच्चे भगवान शिव के फ़ोटो सामने पैसे रखकर पेड़ का आड़ लेकर छुप जाते हैं और वहां से नज़र बनाकर देखते हैं कि वहां से गुजरने वाला पैसा को महत्व देगा या भगवान को। इसके बाद दो लोग वहां शिव के फोटो के पास पहुँचते हैं और दो सौ रुपये को उठा लेते हैं, जबकि फ़ोटो को वहीं छोड़ जाते हैं। इसके बाद वहीं दो बच्चे फिर से 500 रुपये का नोट रखकर फिर से पेड़ के पीछे छुप जाते हैं। जब वहां आर्य विजय गुजरता हैं तो शिव के फोटो के पास रखे 500 रुपये के नोट को वह नहीं उठाता और भगवान शिव के फोटो को उठाकर उन्हें गले लगाकर शिव की भक्ति में लीन हो जाता हैं। वहीं नन्हे आर्यविजय के भगवान शिव को लेकर बनाये गए इस वीडियो ने बहुत ज्यादा तारीफ बटोरा हैं। वहीं क्षेत्र में इस वीडियो की भी बहुत ज्यादा प्रशंसा हो रही हैं।

यूट्यूब ने पार्टनर प्रोग्राम में किया शामिल-: आर्यविजय के पिता योगेंद्र यादव ने बताया कि बच्चे के इस वीडियो को काफी लोकप्रियता मिली हैं। वीडियो ने अब तक 435 डॉलर भारतीय पैसे के अनुसार 31 हजार 755 रुपये वायटी स्टूडियो में जमा करवा लिया हैं। वहीं यूट्यूब ने इस वीडियो को लोकप्रियता मिलने के बाद यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम के रूप में आर्यविजय के यूट्यूब चैनल उड़ान योगेंद्र को शामिल किया हैं। अब यूट्यूब व्यूअर के अनुसार आर्यविजय के वीडियो को पैसा भी देगा। वहीं आर्यविजय के इस सफलता को लेकर गॉव के वरिष्ठ नागरिक विजय मिश्रा के साथ ही लाटापारा के लोगों ने भी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए बधाई दिया हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments