Wednesday, April 2, 2025
HomeEntertainmentइस वीकेंड Netflix पर एक ही दिन रिलीज हो रहीं 5 फिल्में,...

इस वीकेंड Netflix पर एक ही दिन रिलीज हो रहीं 5 फिल्में, लगेगा एक्शन, ड्रामा रोमांस का तड़का

- Advertisement -

OTT पर इस हफ्ते एंटरटेनमेंट का भरपूर डोज मिलने वाला है। मई की पहली तारीक को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली 1 या दो नहीं बल्कि हॉलीवुड की पूरी 5 फिल्मों के बारे में हम बताने वाले हैं। इन फिल्मों में लव, रोमांस, थ्रिलर से लेकर ढेर सारा सस्पेंस देखने को मिलने वाला है। जो लोग इस वीकेंड घर पर ही आराम करना चाहते हैं, उनके लिए नेटफ्लिक्स एक अच्छा ऑप्शन है। इन सभी फिल्मों को देख आपका फुल ऑन मनोरंजन होगा।

बेवॉच (Baywatch):

हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की बेवॉच 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। ये फिल्म अमेरिकी एक्शन कॉमेडी है, जिसे माइकल बर्क, डगलस श्वार्ट्ज और ग्रेगरी जे बोनन बनाया है। इस फिल्म में प्रियंका के साथ हॉलीवुड एक्टर रोहरबैक, और डेविड हैसलहॉफ नजर आने वाले हैं।

मेडागास्कर (Madagascar): अमेरिकी कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी एडवेंचर फिल्म मेडागास्कर 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ये फिल्म युवाओं के साथ-साथ बच्चों को भी बेहद पसंद आने वाली है। फिल्म में मार्टी और उसके दोस्तों- एलेक्स द लायन, ग्लोरिया द हिप्पो और मेलमैन द जिराफ को देखकर बच्चे काफी खुश होने वाले है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments