
हेल्थ न्यूज़। health news बाजारों में विदेशी ड्रिंक्स डिब्बा बंद पूरी तरह से कब्ज़ा कर लिया है। हमारी ख़राब सेहत पर देशी गर्मी की ड्रिंक्स आम पन्ना aam panna सेहत एवं कई बीमारियों का इलाज है। इसमे इसे डाइट में करे शामिल। ये हमारी शरीर के तापमान को नियंत्रित रखता है। साथ ही कब्ज़ , गैस साथ ही विटामिन का सबसे अच्छा स्त्रोत है जो की इसे इम्यूटिंग ड्रिंक बनता है। पाचन से जुडी समस्याओ से परेशान है तो इसे अपनी डाइट में शामिल करे क्योकि यह फाइबर fibre से भरपूर होता है।
ब्लोटिंग , कब्ज गैस , आदि आदि समस्याओ को दूर करता है। आम पन्ना में लिवर डिटमिंस के गुण होते है। इस ड्रिंक्स से लिवर से जुडी समस्या नहीं होती है। साथ ही दांतो की दुर्गन्ध , कैविटी cavity की समस्या दूर होती है। सस्ता एवं गुणों से भरपूर आम पन्ना का खूब सेवन करे अपनी आपको स्वास्थ्य बनाये।